रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई तेज हो गई है। ईडी ने शुक्रवार को  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें रायपुर स्थित विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के सुबह 6 बजे ईडी की टीम ने भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास पर दबिश दी। इस दौरान लगभग 8 अधिकारियों की टीम दो गाड़ियों में पहुंची और छानबीन के बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया। खास बात यह रही कि गिरफ्तारी के दिन ही चैतन्य बघेल का जन्मदिन था।गिरफ्तारी के बाद चैतन्य को रायपुर में विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की अदालत में पेश किया गया, जहां सुनवाई के बाद उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। ईडी की टीम अब उनसे शराब घोटाले में सीधे तौर पर पूछताछ करेगी। इस पूरे घटनाक्रम के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 1 बजे ईडी कार्यालय पहुंचकर अपने बेटे से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि वे ईडी अधिकारियों से भी इस मामले में बातचीत कर सकते हैं।

ईडी ने चैतन्य बघेल को 22 जुलाई को शाम 4 बजे फिर से विशेष अदालत में पेश करने की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि शराब घोटाले से जुड़ी आर्थिक लेन-देन की जांच में चैतन्य की भूमिका अहम मानी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!