
बलरामपुर: वनमण्डलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन में आज वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज, सर्किल विजयनगर, बीट चुमरा के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक पी3461 में अवैध रूप से काबिज (1) असगर वल्द वली मोहम्मद (2) इब्राहिम वल्द वली मोहम्मद (3) इस्माईल वल्द वली मोहम्मद (4) आबिद वल्द वली मोहम्मद (5) उख्तार वल्द वली मोहम्मद (6) मंसूर खान वल्द इदरिस खान (7) संतोष गुप्ता वल्द नरायण गुप्ता (8) नेयाजुद्दीन वल्द ईदरीस (9) राजामुन्ना वल्द रामनाथ (10) रामशरण वल्द सोमारू खैरवार (11) रघुनन्दन वल्द नधीरा समस्त ग्राम चुमरा के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाया गया था। पूर्व में इन पर कारण बताओ नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की कार्यवाही की गई थी। जिसके फलस्वरूप भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 80 (अ) के तहत् नोटिस जारी किया गया था। तत्पश्चात् उप वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर संतोष कुमार पाण्डेय, प्रशिक्षु ए.सी.एफ. विकास निकुंज, वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना, वनपरिक्षेत्राधिकारी चान्दो अमूल रतन राय एवं वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज, बलरामपुर, वाड्रफनगर, धमनी, चान्दो एवं पुलिस बल, जिला प्रशासन के अधिकारी , कर्मचारियों के सहयोग से अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करते हुये निर्मित 11 मकानों को ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।वनमण्डलाधिकारी ने कहा है कि इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।