

बीजापुर/दंतेवाड़ा।पश्चिम बस्तर डिवीजन के बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। संयुक्त अभियान में अब तक सात माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि इस कार्रवाई में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान शहीद हो गए। एक जवान घायल हुआ है जिसका उपचार जारी है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी चल रहा है, इसलिए अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए DRG बीजापुर–दंतेवाड़ा, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम ने तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुबह लगभग 9 बजे सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पहली मुठभेड़ हुई, जो रुक-रुककर कई घंटों तक चलती रही। इस दौरान सुरक्षा बलों ने सात माओवादी कैडरों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से SLR राइफल, 303 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद और नक्सली सामग्री बरामद की गई है। मृत माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया अभी चल रही है।
इस एनकाउंटर में DRG बीजापुर के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी और आरक्षक दुकारू गोंडे बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए। दोनों जवान लंबे समय से नक्सल विरोधी अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। वहीं DRG के जवान सोमदेव यादवघायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रायपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति अब खतरे से बाहर है।
मुठभेड़ के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को सख्त कर दिया गया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की जा चुकी है और अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके के लिए रवाना कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक अभियान जारी है और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज ने बताया कि ऑपरेशन अभी भी प्रगति पर है, इसलिए विस्तृत जानकारी जारी करना उचित नहीं होगा। जैसे ही अभियान समाप्त होगा, घटनाक्रम संबंधी अधिकृत जानकारी साझा की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।






















