
कोरबा। कोरबा में रेलवे स्टेशन से लगे पोखरी के पास स्थित मैदान में दोपहर के समय दो युवक 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक 90% सुलझ गया है। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां रेलवे स्टेशन के सामने पोखरी के पास स्थित मैदान में आज शुकवार की दोपहर रितेश मनहर और वीरेंद्र यादव घूमने गए थे। इसी बीच नीचे गिरी हुई 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में वीरेंद्र यादव आ गया। उसे तड़पते देख रितेश मनहर दौड़कर उसकी मदद करने पहुंचा और एक डंडे के सहारे उसे बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन डंडा भीगा हुआ था इस कारण रितेश भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे में अंततः रितेश मनहर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वीरेंद्र यादव करीब 90% तक झुलस गया।घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां घायल वीरेंद्र को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस घटना के सूचना मिलते ही मानिकपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उनका कहना है कि गिरी हुई हाई वोल्टेज लाइन की सूचना पहले भी दी गई थी।