जगदलपुर: जगदलपुर जिले के करपावंड क्षेत्र के ग्राम चोकनार में बुधवार को एक हृदयविदारक हादसा सामने आया, जिसमें मधुमक्खियों के झुंड से बचने के प्रयास में पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चोकनार निवासी भुवनेश्वर पटेल (60) और उनका पुत्र विनोद पटेल (35) बुधवार को गांव के पास जंगल में घास काटने गए थे। तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। डंक मारते हुए झुंड से बचने के लिए दोनों पास के तालाब की ओर भागे और जान बचाने की कोशिश में उसमें कूद गए।लेकिन दुर्भाग्यवश, तालाब में गहराई अधिक होने के कारण दोनों बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। काफी देर तक घर न लौटने पर ग्रामीणों ने खोजबीन की तो दोनों के शव तालाब में मिले।सूचना पर करपावंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र मेहनती और मिलनसार स्वभाव के थे। उनकी असामयिक मृत्यु से गांव में गहरा दुःख व्याप्त है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!