


जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कसौंदी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किसान हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ गया। धान की बिक्री नहीं हो पाने और भारी कर्ज के दबाव से परेशान किसान अनिल सूर्यवंशी ने यह खौफनाक कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत नवागढ़ पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची। बीते तीन घंटों से अधिक समय से किसान को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास जारी है।
ग्रामीणों के अनुसार, किसान अनिल सूर्यवंशी करीब 1.50 लाख रुपये के कर्ज में डूबा हुआ है। धान खरीदी का आज अंतिम दिन है, लेकिन समय पर टोकन नहीं कटने और धान नहीं बिक पाने से वह मानसिक रूप से टूट गया। इसी तनाव में उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी किसान से लगातार बात कर उसे समझाइश दे रहे हैं ताकि वह सुरक्षित नीचे उतर सके।
हाईटेंशन टावर पर युवक के चढ़ने से पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।नवागढ़ पुलिस और प्रशासन की टीम किसान को सुरक्षित उतारने का हरसंभव प्रयास कर रही है।































