जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिले में एक साइबर ठग ने फेसबुक पर फर्जी महिला प्रोफाइल बनाकर एक ठेकेदार से 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ठग ने बॉलीवुड फिल्म “ड्रीम गर्ल” से देखकर यह ठगी की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है। ठेकेदार दीपक (पीड़ित) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे फेसबुक पर ‘पूजा साहू’ नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। दोनों के बीच फेसबुक और व्हाट्सऐप पर लगातार चैटिंग होती रही। आरोपी ने ठेकेदार से इमोशनली बातें की और उसे अपने जाल में फंसा लिया।

इस दौरान आरोपी ने अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सऐप पर मैसेज करते हुए कभी मां-पिता की तबीयत खराब होने, कभी बहन के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन, तो कभी खुद के एमबीबीएस में दाखिले का बहाना बनाकर पैसों की जरूरत बताई।आरोपी की इन बातों में आकर ठेकेदार ने कई बार ऑनलाइन पैसे भेजे। आरोपी ने यह 25 लाख रुपए ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर व फोन-पे के जरिए से ली।लगातार पैसे मांगने पर ठेकेदार को शक हुआ। उसने आरोपी के मोबाइल नंबर और बैंक खातों की पड़ताल शुरू की। जांच में पता चला कि पूजा साहू नाम की कोई लड़की नहीं, बल्कि यह शख्स असल में करण साहू नाम का युवक है।जिससे पुलिस ने आरोपी को भाठापारा (जिला बलौदाबाजार) से गिरफ्तार किया। आरोपी करण साहू (29 वर्ष) बलौदाबाजार के भाठापारा वार्ड क्रमांक 01 का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे जुए की लत है और इसी आदत के कारण उसे घर से निकाल दिया गया था।

फिल्म “ड्रीम गर्ल” देखकर उसे लड़की बनकर लोगों से ठगी करने का आइडिया आया। आरोपी ने पहले भी कई लोगों को झांसा देने की कोशिश की, लेकिन ठेकेदार दीपक उसके जाल में फंस गया।आरोपी करण ने ठगी की रकम में से अधिकांश पैसा जुए में हार गया। कुछ रकम खाने-पीने और मौज-मस्ती में खर्च कर दी। आरोपी ने ठगी के पैसों से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी के मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।पुलिस ने करण साहू उर्फ पूजा साहू के खिलाफ सभी सबूतों के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!