कोरबा। कोरबा शहर के समीप बसे बताती गांव में एक हाथी आ धमका और वहां काम कर रहे पांच लोगों को दौड़ा लिया। अनूपा नामक महिला ने बताया उसे हाथी ने पटक दिया। वह बेहोश हो गई इसी बीच हाथी ने एक और ग्रामीण को कई बार पटका लेकिन उसकी भी जान बच गई। शेष ग्रामीण भाग निकले। वन कर्मियों ने अनूपा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वन विभाग ने तत्काल सहयोग राशि दे दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!