कोरबा। कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवापारा में पदस्थ सचिव रामेश्वर रजवाड़े के खिलाफ ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव लगातार नशे की हालत में पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं और अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर नहीं हैं।हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सचिव को नशे की अवस्था में देखा जा सकता है। इस वीडियो को ग्रामीणों ने ही रिकॉर्ड किया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। पूर्व में भी सचिव के नशे में होने, कार्य में लापरवाही और पंचायत कार्यों में रुचि न लेने की शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में विकास कार्य सिर्फ कागजों पर दिखाए जा रहे हैं। जब जिम्मेदारी निभाने वाला अधिकारी ही नशे में चूर होगा, तो ग्रामीणों की बुनियादी समस्याएं कैसे हल होंगी? ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सचिव रामेश्वर रजवाड़े को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों की मांग है कि सचिव रामेश्वर रजवाड़े को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए,उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए,पंचायत में विकास कार्यों को गति दी जाए और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाए

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!