कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना अंतर्गत एक घटना में उचित मूल्य दुकान के संचालक ने शराब के नशे में एक घर की दीवार फांद कर और छप्पर को तोड़ कर दहशतगर्दी मचाते हुए मारपीट को अंजाम दिया।आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम शिव कुमार गोस्वामी उर्फ शंकू गोस्वामी है, जो उचित मूल्य राशन की दुकान का संचालक है व ग्राम पंचायत खोडरी के चुरैल का निवासी है। आरोपी का पीड़ित के परिवार की युवती से पूर्व में कथित प्रेम प्रसंग था लेकिन जब वो इस सब से निकलना चाही तो उसे प्रताड़ित करता, मार-पीट करता, ब्लैकमेल करता, उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता,जिससे आज तक लोक-लज्जा के डर से न किसी को बता पायी और न ही पुलिस की मदद ली। जानकारी होने पर घर के लोगों ने उसे दिसम्बर 2024 में छुपाकर किसी को बिना बताये घर से दूर भेज दिया। इधर आरोपी के द्वारा युवती का पता पीड़ित परिवार के लोगो से पूछकर और पता नहीं बताने पर मारपीट किया। अपने अन्य परिजनों के साथ रात 12 से 1 बजे के बीच पीड़ित के घर घुसकर मारपीट को अंजाम दिया।

बताया गया कि आरोपी विवाहित है और उसके बच्चे भी हैं फिर भी इस तरह से परेशान किए हुए है। आरोपी पहले भी पीड़ित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दिया था,जिसका वॉयस रिकॉर्डिंग भी पीडित परिवार के पास उपलब्ध है। इस सबकी शिकायत पुलिस से की गई है, जिसके द्वारा अपराध क़ायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!