

सूरजपुर: जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत सरगुजा रेंज से जुड़े सूरजपुर जिले में आरक्षक जीडी एवं आरक्षक चालक के रिक्त पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), लिखित परीक्षा, ट्रेड परीक्षा एवं बोनस अंकके आधार पर विज्ञापित पदों के अनुरूप वर्गवार मेरिट चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।
यह चयन सूची पारदर्शी और निर्धारित नियमों के अनुरूप तैयार की गई है। चयन प्रक्रिया में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के नाम संबंधित श्रेणीवार सूची में सम्मिलित किए गए हैं, जबकि निर्धारित मानकों को पूरा न करने वाले अभ्यर्थियों के नाम प्रतीक्षा सूची में रखे गए हैं।मेरिट सूची जारी होने के बाद अभ्यर्थियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जल्द ही जिला पुलिस कार्यालय सूरजपुर एवं आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी।




























