
कांकेर: कांकेर जिले के आतुरगांव में एक कार पुल से जा टकराई, हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। 18 जुलाई की रात 1 बजे नेशनल हाईवे 30 पर यह हादसा हुआ। स्विफ्ट डिजायर कार में 6 युवक सवार थे, इनमें 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है सभी मूरबैंड से कांकेर की तरफ जा रहे थे। आतुरगांव के पास पुल निर्माण के कारण सड़क डायवर्ट की गई है। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर सका और पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई। वहीं, युवकों के नशे में होने की भी बात सामने आई है।
मृतकों के नाम
1. युवराज शोरी (24 साल), कार ड्राइव कर रहा था
2. हेमन्त
3. दीपक
4. सूरज
घायलों में ये शामिल
1. प्रीतम नेताम
2. पृथ्वीराज सलाम