

मनेंद्रगढ़: सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मनेंद्रगढ़ में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सब इंजीनियर सीपी बंजारे को 21 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, मनेंद्रगढ़ के ठेकेदार अंकित मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सब इंजीनियर सीपी बंजारे बिल पास करने के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। सौदेबाजी के बाद रकम 21 हजार रुपये तय हुई। इसके बाद ठेकेदार ने पूरी जानकारी सरगुजा स्थित ACB टीम को दी।
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। गुरुवार को टीम ने ठेकेदार को केमिकल लगे नोट देकर सब इंजीनियर के दफ्तर भेजा। जैसे ही ठेकेदार ने रिश्वत की रकम बंजारे को सौंपी और तय संकेत दिया, एसीबी की टीम ने तत्काल दबिश देकर सब इंजीनियर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।एसीबी के डीएसएसपी प्रमोद कुमार खेस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद टीम ने आरोपी के घर में भी सर्चिंग की। इस दौरान नगद राशि, बैंक पासबुक और अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है।






















