

गरियाबंद: गरियाबंद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बीमार हाथी ने ग्रामीण पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना कोदोमाली गांव के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान जंगल सिंह, निवासी कोदोमाली के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हाथी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और उसके मुंह में तकलीफ होने के कारण वह भोजन नहीं कर पा रहा था। लगातार दर्द और चिड़चिड़ेपन के कारण हाथी आक्रामक हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह हाथी बार-बार नेशनल हाईवे के आसपास पहुंच जाता है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी हाथी को शांत करने और उसे जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास में जुटे हैं।फिलहाल मृतक ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और क्षेत्र में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।






















