बीजापुर: छत्तीसगढ़  के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत चिल्लामरका के घने जंगलों में हुए आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के तीन जवान घायल हो गए हैं।

दरअसल यह मामला भोपालपटनम थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां सुरक्षा बलों की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोटक में धमाका हो गया, जिससे तीन जवान जख्मी हो गए।घटना के बाद घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए सुरक्षित स्थान पर लाया गया है, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट प्रेशर आईईडी से हुआ या फिर कमांड स्विच से इस संबंध में जांच जारी है।हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!