
रायपुर: भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी मयंक अग्रवाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वर्तमान में कोरबा जिले में वनमंडलाधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। अब उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में स्थानांतरित कर संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।साथ ही, उन्हें चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO), रायपुर का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

