

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के महासमुंद वनपरिक्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर दंतैल हाथी की मौत हो गई है। जांच में जुटी वन अमला।मिली जानकारी के दो दंतैल हाथी गरियाबंद से विचरण करते हुवे महासमुंद आये थे और दो – तीन दिनो से महासमुंद वनपरिक्षेत्र मे कर रहे थे विचरण तभी कोडार के पास करंट लगने से एक दंतैल हाथी की मौत हो गई। फिलहाल वन अमला मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है कि करंट कैसे लगा और किसने लगाया था।






















