
रायगढ़। रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नापतौल विभाग में पदस्थ निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी निरीक्षक पेट्रोल पंप संचालक से नापतौल में गड़बड़ी के मामले को निपटाने के लिए रिश्वत की मांग कर रही थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ शहर के एक पेट्रोल पंप में नापतौल की जांच के दौरान निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा ने 18 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पेट्रोल पंप संचालक ने पहले किश्त के रूप में 10 हजार रुपये दे दिए थे और इसके बाद मामले की शिकायत एसीबी से कर दी थी।शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और सोमवार को जब पेट्रोल पंप संचालक बचे हुए 8 हजार रुपये देने नापतौल विभाग पहुंचा, तभी एसीबी की टीम ने निरीक्षक को रंगे हाथ पकड़ लिया। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी निरीक्षक से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।