
रायपुर।छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाले को लेकर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि वे प्रदेश में सक्रिय शराब सिंडिकेट का हिस्सा थे और इन्होंने करोड़ों रुपये की अवैध कमाई की।यह कार्रवाई आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा रायपुर की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल किए जाने के कुछ ही दिनों बाद की गई है। विभाग की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।इसी के साथ विभाग ने प्रशासनिक आधार पर 39 आबकारी अधिकारियों का तबादला भी किया है। तबादलों की सूची में कई जिलों के प्रमुख अफसर शामिल हैं, जिन्हें एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया गया है। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, नवा रायपुर की ओर से यह आदेश जारी किया गया।
देखिए पूरी लिस्ट





