बालोद:  बालोद जिले में शुक्रवार (19 सितंबर) रात CRPF जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस रायपुर से बीजापुर जा रही थी। तभी जिले के शिकारीटोला मोड़ के पास हादसा हुआ। मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का हैइस बस में छुट्टी से लौट रहे 16 सीआरपीएफ जवान, एक ASI और अन्य यात्री सवार थे। हादसे में 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि एक जवान के हाथ में गंभीर चोट आई है। करीब 19 लोगों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, पायल ट्रेवल्स की यात्री बस (क्रमांक सीजी 07 सीजे 6003) रायपुर से बीजापुर के भोपालट्टनम कैंप की ओर जा रही थी। देर रात लगभग 12:15 बजे से 1:30 बजे के बीच यह कुसुमकसा से 2 किलोमीटर आगे शिकारीटोला मोड़ पर पलट गई।बताया जा रहा है कि हादसे से कुछ देर पहले बस रुकी थी और उसके बाद तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई।हादसे में यात्री डॉ. मेहुल सुराणा (32 साल) को गंभीर चोट आई है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। अन्य 3 घायलों की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। करीब 19 घायलों का प्राथमिक उपचार दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल में किया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!