

गरियाबंद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले पांच श्रद्धालु कार से सफर कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक बिलाईगढ़ जिले के भटगांव निवासी लोकेश साहू (35) और भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पंकज दास मानिकपुरी (38) अपने साथियों के साथ देर रात भूतेश्वर नाथ मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के पास ड्राइवर को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर एक नाले में गिर गई।हादसे के बाद कार के सभी दरवाजे लॉक हो गए, जिससे पांचों लोग अंदर ही फंसे रह गए। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक लोकेश साहू और पंकज दास की मौत हो चुकी थी। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि सभी लोग गहरी श्रद्धा के साथ दर्शन के लिए निकले थे, लेकिन यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन गई।






















