रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने झीरम घाटी कांड से जुड़े एक विवादित कदम पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता विकास तिवारी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

दरअसल, विकास तिवारी द्वारा झीरम घाटी मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग के समक्ष प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नार्को टेस्ट कराए जाने संबंधी आवेदन दिया गया था। इस मामले को पार्टी ने गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया था। नोटिस के जवाब को पार्टी नेतृत्व ने असंतोषजनक पाया।इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर विकास तिवारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया गया।जारी आदेश के अनुसार यह निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!