दुर्ग: दुर्ग जिले में गुरुवार सुबह करीब 9:55 बजे खारुन नदी पुल पर रायपुर की ओर जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई, जिसमें कोयला भरा हुआ था। पुल के ऊपर पहुंचते ही ट्रक धू-धू कर जलने लगा। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कोयला से भरा ट्रक (CG-10-BH-9459) दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक खारुन नदी पुल पर अचानक धुआं उठने लगा। ड्राइवर फौरन उतर गया। देखते ही देखने आग केबिन और ट्राले में फैल गई और धू-धू कर ट्रक और कोयला जलने लगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पुल के बीचोंबीच पहुंचा ही था कि अचानक केबिन के नीचे से धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत ट्रक रोककर नीचे उतरकर जान बचाई। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण अज्ञात है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!