

दुर्ग: सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने मंगलवार 18 नवंबर को जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही मकान से 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई गया नगर कोस्टा तालाब के पास स्थित भागवत देशमुख के मकान में की गई, जहां बड़ी संख्या में लोग ताश के खेल में हार-जीत का दांव लगा रहे थे।
दरअसल पुलिस को 17 नवंबर की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि भागवत देशमुख के घर में ताश पत्ती से पैसों का जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर घेराबंदी करते हुए दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही मौके पर मौजूद सभी 40 जुआरी ताश के साथ दबोच लिए गए।पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकदी व अन्य सामान बरामद किया।नकद रकम: 9,25,200 रूपये,43 मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹2,05,000)52 पत्ती ताश की 04 गड्डियां कुल जब्त सामग्री का मूल्य 11,30,200 बताया गया है।सभी बरामदगी गवाहों के समक्ष की गई, जिसके बाद पुलिस ने सामग्री को कब्जे में लेते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में विभिन्न इलाकों के निवासी शामिल हैं। इनमें बोरसी, गंजपारा, केलाबाड़ी, गिरधारी नगर, पोटियाकला, मोहननगर, भिलाई, अर्जुंदा, बालोद और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं।मुख्य आरोपी के रूप में घर मालिक भागवत देशमुख (63 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस क्षेत्र में विशेष निगरानी रखी जा रही थी। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने कहा है कि जुआ, सट्टा या अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे स्थलों की पहचान कर निरंतर दबिश देने का अभियान जारी रहेगा।






















