

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 324 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इनमें 239 आरक्षक हैं, जबकि 85 प्रधान आरक्षक हैं। सभी को जिले में ही एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित किया है। बस्तर जिले के SP शलभ कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किया है।
देखिए ट्रांसफर लिस्ट-
































