कोरबा। जिले के पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार स्थित तिवरता पेट्रोल पंप के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं।

जानकारी के मुताबिक एक मोटर साइकिल में सवार चार लोग खरमोरा निवासी अभय एवं नुनेरा निवासी तीन युवतियां राधा, रौशनी और आँचल ग्राम कनकी में लगे श्रावण मेला देखने आ रहे थे। रास्ते मे ये सभी दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में अभय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीनों युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से डायल 112 वाहन के माध्यम से घायलों को तत्काल पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार जारी है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!