बीजापुर: जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत पुलिस और सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। डीआरजी बीजापुर और केरिपु 85वीं बटालियन की संयुक्त टीम ने पेद्दापाल और हिरमागुंडा के बीच जंगल में दबिश देकर माओवादी संगठन में लंबे समय से सक्रिय जनमिलिशिया कमांडर शंकर कुरसम को गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर 3 लाख का इनाम घोषित था, साथ ही पुलिस अधीक्षक बीजापुर ने भी उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 का इनाम घोषित किया था।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार माओवादी की पहचान शंकर कुरसम पिता पाण्डू कुरसम (उम्र 36 वर्ष), निवासी इसुलनार थाना बीजापुर जिला बीजापुर के रूप में हुई है। वह लंबे समय से माओवादी गतिविधियों में संलिप्त था और कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दे चुका है। शंकर कुरसम 29 जुलाई 2025 को पेद्दाकोरमा-बोड़ला पुसनार जंगल में माओवादियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में भी शामिल था।शंकर कुरसम की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे माओवादियों की रणनीतिक ताकत को झटका लगा है। बीजापुर पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना बीजापुर में विधिवत कानूनी कार्रवाई की गई है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इन घटनाओं में था शामिल

23 दिसंबर 2023: ग्राम मनकेली में छोटू कुरसम की हत्या।

25 दिसंबर 2023:गोरना-मनकेली मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट, जिसमें डीआरजी का एक जवान घायल हुआ।

24 मार्च 2024:अटल आवास परिसर में डीआरजी जवान पर की गई फायरिंग

09 अप्रैल 2025 सिंगार बहार नाला के पास आईईडी ब्लास्ट में केरिपु 196 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी बाद में मौत हो गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!