रायपुर: सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन में जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बरमकेला क्षेत्र के बिरनीपाली चेक पोस्ट पर संयुक्त जांच दल द्वारा 120.80 क्विंटल धान से भरा वाहन पकड़ा गया। धान के अवैध परिवहन के मामले में मंडी अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त धान को डोंगरीपाली थाना में सुपुर्द किया गया है। वहीं, सारंगढ़ मंडी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान जांच दल ने माधोपाली स्थित शंकर ट्रेडर्स के गोदाम से 200 बोरी (80 क्विंटल) तथा तारा ट्रेडर्स, केदार के दुकान परिसर से 169 बोरी (67.60 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया। मंडी अधिनियम के तहत दोनों व्यापारियों पर प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन द्वारा अवैध धान परिवहन व भंडारण पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!