कोरबा। कोरबा जिले के बालकों नगर स्थित सेक्टर-4 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा अदिति सोलंकी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार, अदिति रोज़ की तरह अपने कमरे में रात को पढ़ाई कर रही थी, जबकि घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे। सुबह जब उसकी कोई हलचल महसूस नहीं हुई, तो दरवाजा खोलने पर देखा कि उसने फांसी लगा ली है।तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मोबाइल व अन्य पहलुओं को खंगाल रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अदिति के परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस हर संभावित पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!