

बीजापुर: छत्तीसगढ़ से खबर निकलकर आमने आया है नक्सलियों का अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण दशहरे के दिन बीजापुर में हिंसा पर अहिंसा की जीत सामने देखने को मिला… 103 नक्सलियों ने डाले हथियार एसपी डॉ जितेन्द्र यादव और सीआरपीएफ डीआईजी बीएस नेगी के सामने आत्मसमर्पण. किया
दशहरा पर्व के दिन बीजापुर में 103 नक्सलियों ने हथियार का दामन छोड़ आत्मसमर्पण किया
इतिहास में पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का एक्शन जारी है सुरक्षा बलों ने कई बड़े नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है जिससे नक्सली संगठन की बिखराव की स्थिति पैदा हो गई ऐसे में दशहरा पर्व के दिन बीजापुर में 103 नक्सलियों ने हथियार का दामन छोड़ एसपी कार्यालय पहुंचे और आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण किए नक्सलियों पर 01 करोड़ 06 लाख 30 हजार रूपये के इनाम है । समर्पण करने वालों में डीव्हीसीएम -01,पीपीसीएम- 04, एसीएम-04, प्लाटून पार्टी सदस्य-01, डीएकेएमएस अध्यक्ष-03, सीएनएम अध्यक्ष-04, केएएमएस अध्यक्ष-02, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-05, मिलिशिया कमाण्डर/डिप्टी कमांडर-05, जनताना सरकार अध्यक्ष-04, पीएलजीए सदस्य-01, सीएनएम सदस्य-12, जनताना सरकार उपाध्यक्ष- 04, डीएकेएमएस उपाध्यक्ष-01, जनताना सरकार सदस्य-22, मिलिशिया प्लाटून सदस्य -23, जीपीसी-02, डीएकेएमएस सदस्य -04, भूमकाल मिलिशिया सदस्य -01 शामिल है। जिसमें 22 महिला और 81 पुरुष नक्सली है। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया वर्तमान समय में संगठन के शीर्ष नेतृत्वकर्ता माओवादी संगठन छोड़कर समर्पण करने एवं मुठभेड़ में शीर्ष नेताओं के लगातार मारे जाने से मुख्यधारा में लौटने का किया फैसला । साथ ही अंदरूनी क्षेत्रों में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना के बाद से सड़कों का विस्तार, परिवहन की सुविधा, पानी, बिजली एवं शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजना ग्रामीणों तक पहुंचने लगी है। सुरक्षा बलों का ग्रामीणों के साथ हो रहे सकारात्मक संवाद, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् दी जा रही जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी एवं छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के व्यापक प्रचार प्रसार से माओवादियो का संगठन से मोहभंग हुआ है । बीजापुर पुलिस का कहना है 01 जनवरी 2025 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 421 माओवादी गिरफ्तार हुए, 410 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 137 माओवादी मारे गए है । इस प्रकार 01 जनवरी 2024 से अब तक माओवादी घटना में शामिल 924 माओवादी गिरफ्तार हुए, 599 माओवादियो ने आत्मसमर्पण किया एवं जिले में अलग-अलग मुठभेड़ में कुल 195 माओवादी मारे गए है ।एसपी बीजापुर डॉ जितेंद्र यादव ने बताया आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने वाले सभी माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 50-50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया । नक्सल हिंसा हो साथ करने और आत्मसमर्पण कराने मे डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, सीआरपीएफ़ और कोबरा बटालियन का विशेष योगदान रहा है।






















