रायपुर।  राजधानी रायपुर में बॉयफ्रेंड-मर्डर केस मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां कपल का होटल में एंट्री करते हुए एक CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें कपल लॉज में दो बार चेक इन करते दिख रहे हैं।

बता दें कि, नाबालिग 27 सितंबर को अपने बॉयफ्रेंड का मर्डर कर बिलासपुर भाग गई थी। घर पहुंचने के बाद उसने अपनी मां को हत्या की पूरी बात बताई। जिसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने जब लॉज का कमरा खुलवाया तब युवक की खून से सनी लाश मिली। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में नाबालिग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या था पूरा मामला

 नाबालिग प्रेग्नेंट थी उसने जब यह बात अपने बॉयफ्रेंड सद्दाम को बताई। तो उसने गर्भपात के लिए कह दिया। इस बात पर दोनों में जमकर लड़ाई हुई। जिसके बाद रात के समय जब सद्दाम गहरी नींद में सो रहा था तब नाबालिग गर्लफ्रेंड उसके गर्दन और पीठ में चाकू से 5 बार वार किया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!