

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए समय-सारणी में बदलाव की घोषणा की है। बोर्ड ने बताया कि 3 मार्च 2026 को निर्धारित की गई परीक्षा अब किसी अन्य तारीख को आयोजित की जाएगी।सीबीएसई की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि यह बदलाव प्रशासनिक कारणों से किया गया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि केवल 3 मार्च की परीक्षा प्रभावित होगी, जबकि अन्य परीक्षाएं पहले से तय समय-सारणी के अनुसार ही होंगी।























