CBSE 12th Physics Exam 2026: बोर्ड ने साफ किया है कि एग्जाम से पहले सही रणनीति और पैटर्न की समझ छात्रों को बेहतर स्कोर करने में मदद करेगी. नए बदलावों के मुताबिक, रटने के बजाय कॉन्सेप्ट और केस स्टडी पर ज्यादा जोर दिया गया है. 2026 की परीक्षा में फिजिक्स के पेपर में कुल 33 प्रश्न होंगे और सभी अनिवार्य हैं. बोर्ड ने प्रश्न पत्र को 5 अलग-अलग सेक्शन (A से E) में बांटा है.

कैसा होगा क्वेश्चन पेपर का पैटर्न?
2026 की परीक्षा में फिजिक्स के पेपर को 5 अलग-अलग सेक्शन (A से E) में विभाजित किया गया है. सेक्शन A में 16 प्रश्न होंगे जिनमें 12 MCQ और 4 एसेरशन-रीजनिंग शामिल हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, जबकि सेक्शन B में 2 अंकों के 5 अति लघु उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सेक्शन C में 3 अंकों वाले 7 लघु उत्तरीय प्रश्न दिए गए हैं और सेक्शन D विशेष रूप से केस स्टडी पर केंद्रित होगा जिसमें 4 अंकों वाले 2 प्रश्न शामिल होंगे.

प्रश्न पत्र का समापन सेक्शन E के साथ होगा जिसमें सबसे बड़े यानी 5 अंकों के 3 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे और बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इन सभी सेक्शनों में ऑप्शन भी दिए जाएंगे ताकि छात्र अपनी पसंद के अनुसार उत्तर लिख सकें. सीबीएसई ने नए पेपर के सैंपल पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम भी जारी की है. यह छात्रों को बदलावों को समझने में मदद करेगी.

सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले cbseacademic.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे ‘Sample Question Paper’ लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर ‘Class XII’ का चुनाव करें।
विषयों की सूची में ‘Physics’ को खोजें।
यहां आपको SQP और मार्किंग स्कीम के दो लिंक दिखेंगे, जहां से आप पीडीएफ सेव कर सकते हैं.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!