जशपुर: जशपुर जिले के कोल्हेनझरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम जोरंडाझरिया में खेत विवाद के दौरान गुंडागर्दी करना एक आदतन अपराधी को महंगा पड़ गया। आरोपी सुनील यादव (उम्र 46 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार घटना 29 जून की है, जब ग्राम जोरंडाझरिया निवासी नरेंद्र यादव अपने खेत में हल चला रहा था। इसी दौरान आरोपी सुनील यादव वहां पहुंचा और खेत में पत्थर रखकर हल जोतने से मना करने लगा। जब नरेंद्र यादव ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।इस बीच, नरेंद्र यादव के पिता रवि यादव ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो आरोपी ने उनके हाथ की मध्य उंगली को दांत से काट डाला। इस हमले में उंगली नाखून सहित कट कर अलग हो गई।पीड़ित की शिकायत पर चौकी कोल्हेनझरिया में आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराएं 296, 351(2), 115(2) और 117(3) के तहत अपराध दर्ज किया गया।  साथ ही आहत रवि यादव का इलाज भी कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। पुलिस जांच में पता चला है कि सुनील यादव एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में थाना कुनकुरी और तुमला में लूट, ठगी और मारपीट के मामले दर्ज हैं। पुलिस के द्वारा आरोपी सुनील यादव के खिलाफ गुंडा लिस्ट खोली जावेगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम, चौकी प्रभारी एएसआई टी.आर. सारथी, प्रधान आरक्षक मुकेश भगत, फ्रांसिस बेक, आरक्षक रुबेन तिग्गा और दुर्योधन की अहम भूमिका रही।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि गुंडागर्दी करने वाले वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी आदतन बदमाश है, उसके विरुद्ध गुंडा लिस्ट खोली जाएगी, जो भी गुंडा गर्दी करेगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!