
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सनावल पुलिस ने बिजली पावर हाउस सनावल में कार्यरत संविदा कर्मचारी तबारक हुसैन के झुलसने की घटना में गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
जानकारी के अनुसार वकील अंसारी, निवासी ग्राम पचावल, थाना सनावल ने दिनांक 11 जुलाई को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा तबारक हुसैन (25 वर्ष), जो बीते तीन वर्षों से बिजली पावर हाउस सनावल में संविदा पर कार्यरत है, दिनांक 22 मई 2025 को दोपहर 12:00 बजे जेई दानिस राजा के कहने पर ट्रांसफार्मर के पास कार्य करने गया था।घटना के दौरान, तबारक हुसैन ने बिजली पोल पर चढ़ने से पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारी संदीप ठाकुर से अनुमति ली थी। लेकिन उसी दौरान संदीप ठाकुर द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना व चेतावनी के लापरवाहीपूर्वक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई, जिससे तबारक हुसैन गंभीर रूप से झुलस गया। उसे चेहरे, गले, पेट, प्राइवेट पार्ट्स और पैरों पर गंभीर जलन आई, और इलाज के दौरान दोनों हाथ कोहनी के नीचे से काटने पड़े।
शिकायत पर थाना सनावल में अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 125(बी), 110 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गवाहों एवं पीड़ित के बयान लिये गए, तथा आरोपी संदीप ठाकुर पिता लक्ष्मी प्रसाद(24 वर्ष), निवासी जौराही, थाना रघुनाथ नगर को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया कि घटना के समय वह ड्यूटी पर था तथा तबारक हुसैन द्वारा अनुमति लेने के बावजूद उसने बिजली चालू कर दी थी।आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर उसे 13 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गजपति मिर्रे, सहायक उपनिरीक्षक रोशन लकड़ा, जी.आर. मरावी, आरक्षक कृष्णा सिंह मरकाम, विजय शुरूता सहित थाना सनावल का पुलिस स्टाफ सक्रिय रहा।