

बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत भिलाई गांव में पोकलेन चालक को डीजल चोरी के आरोप में बंद कमरे में पैर, हाथ बांधकर मारपीट करने वाले क्रेशर मालिक सहित 7 लोगो पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम बघिमा निवासी 25 वर्षीय
विनोद सारथी पिता बलदेव सारथी 4 नवंबर को
सुबह करीब 8 बजे लालू के क्रेशर ग्राम भिलाईखुर्द में गाड़ी चलाने के लिए गया हुआ था, क्रेशर पर था उसी समय करीब 10-11 बजे ग्राम भिलाईखुर्द के सिंघल क्रेशर का मुंशी संजय प्रधान व उसके सहयोगी डॉक्टर, रविशंकर, जे.पी. यादव, मोनू दास, रामलाल, दीपक अग्रवाल व अन्य साथियों के साथ आए और बोले तुम डीजल चोरी करते हो कहकर जातिगत गाली गलौज करते हुए कपड़ा उतारकर हाथ, पैर को गमछा से बांधकर घर के अंदर हाथ मुक्का व लात से मारपीट किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 127 (2), 296, 351 (2), 191 (2), 191 (3), 3 (2), एसी,एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर 4 लोगो को हिरासत में लिया, पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।






















