घटना का खुलासा

सरगुजा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नेत्रहीन नाबालिग को हवस का शिकार बनाया गया। जब वह गर्भवती हुई, तब जाकर यह पूरी घटना उजागर हुई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

आरोपियों पर गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। यहां नाबालिग के साथ उसके मामा के दो बेटों ने पिछले 5-6 महीनों तक लगातार दुष्कर्म किया। घटना के बाद दोनों आरोपी लगभग ढाई महीने पहले गांव छोड़कर फरार हो गए।

परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत

जब नाबालिग गर्भवती हुई, तब उसने साहस जुटाकर परिजनों को सच्चाई बताई। इसके बाद परिवार तुरंत उसे लेकर सीतापुर थाने पहुंचा और पुलिस से न्याय की मांग की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

पुलिस की कार्रवाई

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। वहीं, पीड़िता को चिकित्सकीय जांच और परामर्श की व्यवस्था भी कराई जा रही है।


Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!