

दुर्ग। भिलाई में भिलाई शादी का झांसा मामला सामने आया है, जिसमें भाजयुमो नेता मुकेश सोनकर पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर स्मृतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी है।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी ने भिलाई की एक युवती से मित्रता की और खुद को अविवाहित बताते हुए शादी का वादा किया। धीरे-धीरे यह संबंध प्रेम में बदला और आरोपी ने पिछले चार वर्षों से कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब युवती ने विवाह के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी टालमटोल करने लगा।
पीड़िता के अनुसार, मुकेश सोनकर ने शादी से बचने के लिए उसकी अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। हाल ही में हुई मुलाकात में आरोपी ने युवती के साथ फिर मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने स्मृतिनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ शारीरिक शोषण, मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
इस घटना ने समाज में उस प्रवृत्ति पर सवाल खड़े किए हैं, जहां युवतियों को शादी का झांसा देकर उनका शोषण किया जाता है। स्थानीय लोग पीड़िता के समर्थन में सामने आए हैं और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि युवती की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संक्षेप में, भिलाई शादी का झांसा मामला भरोसे और प्रेम के दुरुपयोग का गंभीर उदाहरण है, जिस पर कानून सख्ती से नकेल कसने की तैयारी कर रहा है।






















