बलरामपुर।बलरामपुर जिले शंकरगढ़ थाना अंतर्गत
चार महिलाओं ने फर्जी अंकसूची लगाकर आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी हासिल की थी। पुलिस ने चार महिलाओं पर केस दर्ज किया।

कुसमी प्रभारी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी बबली यादव की शिकायत पर शंकरगढ़ पुलिस ने जिला शिक्षा अधिकारी व शंकरगढ़ एसडीएम की टीम ने आठ आंगनबाड़ी केंद्रों की भर्ती प्रक्रिया की जांच की। जांच उपरांत ग्राम जारगीम निवासी अरमाना पिता शमशेर आलम, ग्राम महुआडीह निवासी रीजवाना पिता अमरुद्दीन, ग्राम कोठली निवासी प्रियंका यादव पिता आशीष यादव व  ग्राम बेलकोना निवासी सुशीला सिंह पिता उमाशंकर सिंह ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाई थी। 20 अगस्त 2025 की जांच रिपोर्ट में इसे संगठित आपराधिक षड्यंत्र बताया गया।

पुलिस ने चारों महिलाओं के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि चार महिलाओं ने अजीजी पब्लिक स्कूल भगवतपुर कुसमी की फर्जी कक्षा 8वीं की अंकसूची के आधार पर नौकरी हासिल की थी। ग्राम जारगीम निवासी गायत्री ने कलेक्टर को शिकायत की थी। कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे। पुलिस केस दर्ज कर चारों महिलाओं की तलाश में जुटी हुई है, वही पुलिस फ़र्जी अंकसूची बनाने व अन्य संलिप्त लोगों के विरुद्ध जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!