बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र में हलहापुल से आगे एक मोड़ पर सोमवार को एक कार और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों में सवार कुल छह लोग घायल हो गए हैं, हालांकि सभी को केवल हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार, कार (क्रमांक CG 10 AP 6787) में सवार चार लोग रायपुर से औरंगाबाद जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर पिकअप वाहन (क्रमांक CG 15 DN 3503) अरगाही से बैकुंठपुर की ओर जा रहा था।टक्कर के बाद दोनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू कराया और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!