
बलरामपुर: कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महिलाओं को होने वाले कैंसर बीमारी हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में 02 और 03 अगस्त को जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने बताया की जिले में महिलाओं को होने वाली कैंसर जिसमें गर्भाशय व स्तन कैंसर मुख्य हैं। जिसके स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर लगाया जायेगा। जिसमें हैदराबाद से डॉ. एम. अपर्णा 02 अगस्त 2025 व 03 अगस्त 2025 को जिला अस्पताल बलरामपुर में शिविर में उपलब्ध रहेंगी। शिविर हेतु मरीजों का चिन्हांकन विभाग द्वारा किया गया है। शिविर में लक्षण वाले मरीज आकर जांच करा सकते हैं।
डॉ. सिंह ने स्तन कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण के बारे में बताया है। स्तन में गांठ, स्तन के आकार या आकृति में बदलाव, स्तन की त्वचा में बदलाव, स्तनाग्र (निप्पल) में बदलाव, स्तन में दर्द, बगल में गांठ प्रमुख लक्षण है। ऐसे ही गर्भाशय कैंसर के निम्न लक्षण हैं, जिसमें अनियमित योनी रक्तश्राव, योनी श्राव में बदलाव, पेट के निचले हिस्से में दर्द, पैरों में सूजन लक्षण हैं। ऐसे लक्षण जिस किसी भी मरीज को हो तो शिविर में आकर जांच करा सकते हैं।