सूरजपुर:  रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर जिले में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक “सेवा पखवाड़ा दिवस” कार्यक्रम/शिविर का आयोजन विभिन्न तिथियों व स्थानों में किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण चिन्हांकन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र नवीन एवं नवीनीकरण, यू.डी.आई.डी. एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित पेंशन संबंधी जानकारी समस्या का निराकरण करना तथा जिलें में संचालित वृद्धाश्रमों में वृद्धजनों का सम्मान कार्यक्रम, अनुदान प्राप्त शैक्षणिक में संस्थाओं में कार्यक्रम एवं दिव्यांगजनों का कृत्रिम हाथ, पैर हेतु चिन्हांकन कर परीक्षण, मापन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें आज 20 दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण चिन्हांकन, 67 दिव्यांगता प्रमाण पत्र नवीन एवं नवीनीकरण, 15 यू.डी.आई.डी., 06 दिव्यांगजनों का कृत्रिम हाथ, पैर हेतु चिन्हांकन कर परीक्षण मापन किया गया एवं दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण चिन्हांकन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र नवीन एवं नवीनीकरण, यू.डी.आई.डी., दिव्यांगजनों का कृत्रिम हाथ पैर हेतु चिन्हांकन कर परीक्षण / मापन हेतु दिनांक 26 सितंबर को मंगल भवन भैयाथान एवं 27 सितम्बर को साधू राम सेवा कुंज सूरजपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!