

प्रिंस सोनी,लखनपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.एस. मार्को के निर्देश और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. प्रसाद के मार्गदर्शन में लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार, 24 सितंबर को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण भजगावली, डॉ. ओ.पी. प्रसाद, डॉ. पी.एस. केरकेट्टा और डॉ. रेखा प्रसाद के साथ नेत्र सहायक अधिकारी अनिल मिश्रा ने प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आई 100 से अधिक गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार और दवाओं का वितरण किया। गर्भवती महिलाओं को हाथ धोने की सही विधि, स्वच्छता, संतुलित आहार और पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई।
नेत्र परीक्षण शिविर में 36 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिसमें मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान की गई और जरूरतमंदों को चश्मा उपलब्ध कराया गया। साथ ही 37 बच्चों का टीकाकरण किया गया तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।इस शिविर से लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए।
इस आयोजन के दौरान बीईटीओ सी. नागवंशी, आरएमए पिंकी टंडन, बीपीएम साधना लकड़ा, फार्मासिस्ट अमित सिसोदिया, लैब टेक्नीशियन अनिल तिर्की, विजय सिंह, बी. एक्का सहित महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।






















