
बीजापुर। सूरजपुर जिले के तोयनार थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के 19वीं बटालियन के जवान मनोज पुजारी (उम्र 26 वर्ष) ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। जवान मोरमेड जंगल के पास तोयनार से लगभग 4 किलोमीटर दूर फरसेगढ़ रोड निर्माण कार्य की सुरक्षा में तैनात थे। इसी दौरान वह माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गए।ग्रामीणों को सड़क निर्माण से लाभान्वित करने के प्रयासों की सुरक्षा में तैनात जवानों को निशाना बनाना माओवादियों का एक कायरतापूर्ण कृत्य बताया गया है। घटना के बाद इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और सुरक्षाबलों द्वारा व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।