लखनपुर/ प्रिंस सोनी।छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को हंस डांड में 4 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शासकीय नवीन महाविद्यालय भवन का विधिवत भूमि पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि-विधान के साथ आयोजित इस समारोह में मंत्री अग्रवाल ने कहा कि “हमारा विजन है कि लखनपुर के बच्चों को एक ही कैंपस में पहली से लेकर स्नातक तक की शिक्षा मिले।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में लखनपुर में शासकीय नवीन महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। लेकिन भवन के लिए उपयुक्त स्थान न मिलने के कारण कॉलेज को अस्थायी रूप से उदयपुर स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके बाद से महाविद्यालय आईटीआई भवन में संचालित हो रहा था। स्थानीय जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रयासों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कॉलेज भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 65 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग के तत्वावधान में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नारियल फोड़कर और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिलान्यास किया। कार्यक्रम में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिनेश साहू, मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बृजकिशोर पांडेय सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री अग्रवाल का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की प्राथमिकता शिक्षा और रोजगार को एक साथ जोड़ने की है। “हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के बच्चे बाहर न जाएं, बल्कि लखनपुर में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें। महाविद्यालय भवन बनने से युवाओं के भविष्य को नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री सचिन अग्रवाल, लक्ष्मण साहू, मोरध्वज सिंह, चेतन राजवाड़े, सरपंच, उपसरपंच, पीडब्ल्यूडी अधिकारी-कर्मचारी, ठेकेदार सतीश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!