अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिशुनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्वराज माजदा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बिलासपुर से अंबिकापुर की ओर जा रही मछली लोडेड स्वराज माजदा पिकअप का डीजल खत्म हो गया था और वह सड़क किनारे खड़ी थी।

इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही नवीन बस सर्विस की तेज़ रफ्तार बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और चालक की सिर व सीने में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर दूर जाकर रुकी। इस हादसे के समय पिकअप चालक पंप मार रहा था और खलासी टॉर्च दिखा रहा था। टक्कर के झटके से खलासी दूर जाकर गिरा लेकिन उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है।हादसे के बाद पिकअप में लदी मछलियों को ग्रामीणों ने लूटना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

पुलिस मौके पर, शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया

घटना की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक संजय नागेश एवं 112 टीम के जवान जगजीवन बेक मौके पर पहुंचे। शव को सीएचसी उदयपुर लाया गया, जहां दोपहर लगभग 12 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!