चंचल सिंह

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र भटगांव में शनिवार देर रात करीब 10 बजे एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब एसईसीएल कर्मचारियों से भरी यात्री बस खड़गवां थाना क्षेत्र के सोनगरा-खड़गवां मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत सुखदेवपुर के पास सुखाड पुलिया से सीधे नदी में जा गिरी। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार लगभग 13 कर्मचारी घायल हो 2 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गयाखदान मैनेजर ने घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल एसईसीएल भटगांव अस्पताल लाया गया, 11 घायल कर्मचारियों को अंबिकापुर के निजी जीवन ज्योति अस्पताल में रेफर किया गया

पुलिया में बने गड्ढे से हुआ बस हादसा, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी कर्मचारी भटगांव और जरही से जगन्नाथपुर महान-3 कोयला खदान  के लिए जा रहे थी। इस दौरान सुखाड पुलिया पर सड़क में बने गहरे गड्ढे की वजह से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। हादसे में चालक बस के नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुंच लिया जायजा

हादसे की खबर से जरही और भटगांव कॉलोनी में हड़कंप मच गया। अस्पताल में परिजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर सूरजपुर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भटगांव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। अधिकारियों ने इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।

चार साल पहले भी हो चुका है हादसा, पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क का कराया था निर्माण कार्य

सुखाड़ पुल पर चार साल पहले भी कर्मचारियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हुई थी। तब भी कारण यही – खस्ताहाल पुलिया  सामने आया था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने सोनगरा चौक से खड़गवां चौक तक सड़क का डामरीकरण कार्य कराया था मिली जानकारी के अनुसार भटगांव  एस ई सी एल के द्वारा सड़क निमार्ण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी को करोड़ो की रकम का भी भुक्तान किया गया था सड़क निर्माण कार्य चहेते ठेकेदार को देकर विभाग ने कराया वही सड़क के निर्माण कार्य को करने में विलम्ब भी ठेकेदार ने किया निर्माण कार्य की जांच उच्च विभाग द्वारा होनी चाहिए

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!