AIIMS Vacancy 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की तरफ से सीनियर रेजिडेंट के कुल 73 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है और आज यानी 14 अक्टूबर को इसकी आखिरी तारीख है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल में पीजी डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही
नियुक्ति से पहले एनएमसी, एमसीआई, एमएमसी या डीसीआई से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही एससी, एसटी को 5 साल की छूट, ओबीसी को 3 साल की छूट और दिव्यांग को आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी।

सैलरी
लेवल – 11 के अनुसार 67,700 रुपए प्रतिमाह

आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार को 500 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे, जबकि एससी/एसटी को 250 रुपए देने होंगे।

ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाएं।
आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करें।
आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा।
इसमें जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
फीस जमा करके सब्मिट पर क्लिक करें।
फॉर्म सब्मिट हो जाएगा। इसका प्रिंट निकालकर रखें।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!