
अभिषेक सोनी बलरामपुर। बलरामपुर जिले में प्रशासन द्वारा अलग अलग स्थानों में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान 33 मकानों और 4 गुमटियों को हटाया गया, जिन्हें अवैध रूप से कब्जा किया गया था। प्रशासन ने इन स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर शहर के वार्ड क्रमांक 3 में आज सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। यह कार्यवाही भाजपा कार्यालय के पीछे स्थित इलाके में की गई। शनिवार सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक चली इस कार्रवाई में अवैध रूप से बनाए गए 22 मकानों को ध्वस्त किया गया।प्रशासन द्वारा पहले ही इन सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर मकान खाली करने के निर्देश दिए थे।
बलरामपुर एसडीएम आनंद राम नेताम ने बताया कि अवैध कब्जा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमण हटाने हेतु जांच कार्रवाई किया जा रहा था,जांच के पश्चात तहसीलदार ने अप्रैल 2025 में अवैध कब्जा हटाने नोटिस जारी किया उस नोटिस के खिलाफ कब्जाधारियों ने उच्च न्यायालय में स्थगन के लिए शरण लिया। उच्च न्यायालय ने विचार के बाद उनके आवेदन को खारिज कर दिया। आवेदन खारिज होने के पश्चात प्रशासन ने कब्जामुक्त कराया।
कार्यवाही के दौरान मौके पर एसडीएम आनंद राम नेताम के नेतृत्व में ,तहसीलदार रामराज सिंह , नायब तहसीलदार रवि भोजवानी, सीएमओ राय थाना प्रभारी भापेंद्र साहू सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
वन विभाग की भूमि पर बेजा कब्जा करने वाले 10 मकानों को किया गया अतिक्रमण मुक्त
बलरामपुर के वार्ड ग्रन्थालय के बगल में वन विभाग की भूमि में बेजा कब्जा करने वाले 10 मकानों को ध्वस्त किया गया। बलरामपुर रेंजर के द्वारा 15 दिन पहले अतिक्रमण खाली करने नोटिस दिया गया था कब्जाधारियों ने अतिक्रमण कर छोड़ दिया था वहां निवास नहीं करते थे।नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मौके पर रेंजर सहित पुलिस की टीम सहित भारी संख्या में बल तैनात रही।

डौरा-कोचली में तहसीलदार ने एक मकान और चार गुमटियों को किया अतिक्रमण मुक्त
तहसीलदार रॉकी एक्का ने बताया कि लगभग तीन चार महीने पहले कब्जाधारियों को बेदखदली आदेश दे दिया गया था जिसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसपर तहसीलदार और उनकी टीम के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए एक मकान और चार गुमटियों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
शेष बची हुई अतिक्रमण पर कार्यवाही पूर्ण होने पश्चात दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।शहर में सड़क के किनारे भी अतिक्रमण की जा रही है, सर्वे पश्चात कार्रवाई की जाएगी। सड़क किनारे समान बाहर निकाल कर दुकान लगाने वाले को व्यवस्थित करने कहा जाएगा, नहीं तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम- आनंद राम नेताम।