रायपुर। शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाशों में शामिल रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर के अवैध ऑफिस पर रविवार सुबह नगर निगम की टीम ने बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। भाठागांव स्थित इस ऑफिस का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया गया था। बताया जा रहा है कि यह दफ्तर रोहित तोमर ने अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम पर बनवाया था और यहीं से सूदखोरी का धंधा संचालित किया जाता था।

नगर निगम को मिली शिकायतों और दस्तावेजों की जांच के बाद निर्माण को अवैध पाया गया, जिसके बाद निगम की टीम भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रविवार सुबह मौके पर पहुंची और पूरे भवन को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी ताकि कोई बाधा उत्पन्न न हो।रोहित और वीरेंद्र तोमर पिछले दो महीने से फरार हैं। कोर्ट द्वारा दोनों को फरार घोषित किया जा चुका है। रायपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में मदद करने वालों को इनाम देने की घोषणा भी की है। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!